मिलिए लेबर चौराहा मोबाइल ऐप से

आ गया। आ गया ।आ गया। अब डिजिटल लेबर चौराहा आपकी जेब में, काम करना, काम करवाना दोनों हुआ आसान । तो आइये आज ही प्ले स्टोर से लेबर चौराहा ऐप डाउनलोड करें और अपने काम के साथ रजिस्टर करे। धर बैठे काम पाए , काम कराये । अब लेबर चौराहा आप की जेब मे न शर्म की चिंता न आने जाने की झंझट। अब घर बैठे काम मिलेगा हर काम को दाम मिलेगा

डिजिटल लेबर चौराहा

लेबर चौराहा एप एक नि:शुल्क सुविधा प्रदाता डिजिटल प्लेटफॉर्म है
जो हर उम्र के व्यक्ति को उसकी रुचि, आवश्यकता और क्षमता के अनुसार काम करने वाले को काम और काम करवाने वाले को काम करने वाला, उपलब्ध कराकर बेरोजगारी की समस्या को हल करने का एक सरलीकृत माध्यम है ।जहां काम करने वाला, काम करवाने वाला आपस में बातचीत करके मजदूरी, सामग्री तथा सर्विस की कीमत तय करते हैं। जिसमे इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की कोई भूमिका नहीं होती है।समाज में दो तरह के लोग हैं एक व्यक्ति है जो काम करवाता है दूसरा वह व्यक्ति है जो काम करता है और दोनों व्यक्ति परेशान रहते हैं काम करने वाला काम पाने के लिए परेशान रहता है काम करवाने वाला काम करवाने के लिए परेशान रहता है काम करने वाला सुबह 4:00 बजे उठकर 50 किलोमीटर दूर से आकर लेबर चौराहे पर इकट्ठा हो जाता है जिसमे में से मुश्किल से 20 % मजदूरोको कम मिल पाता है शेष 80% मजदूर घर वापस चले जाते हैं और दिन भर में काफी खर्च कर देते हैं मैं इन्ही समस्याओं से निपटने के लिए  एक ऐसा प्लेटफॉर्म  तैयार करवाया गया है  जिस पर काम करने वाला काम करवाने वाला घर बैठे  एक दूसरे की रिक्वायरमेंट  को समझ कर एक दूसरे को कॉल करके बुला ले अपना काम करवा ले ।

लेबर चौराहा ऐप कैसे मदद करता है

लेबर चौराहा एप काम, रोजगार, ग्राहक पाने मे आपकी कैसे मदद करता है ? आइये जानते हैं

यदिआप ड्राइवर हैं   या कोइ काम करने वाले हैं या कोई दुकानदार हैं या कोई भी सेवा देने वाले हैं या कोई प्रॉपर्टी किराए  पर देने वाले हैं या बेचने वाले हैं जैसे ही इस ऐप में आप रजिस्ट्रेशन करके अपनी सूचना काम के फोटो के साथ अथवा बिना फोटो के   डालते हैं तो 50किलोमीटर के अंदर जितने भी  काम कराने वाले अथवा समान खरीदने वाले   एप यूजर  हैं उनको यह सूचना तब तक दिखती रहेगी जब तक काम करने वाले समान  बेचने वाले अथवा  सर्विस देने वाले ने अपने ऐप  में ग्रीन सिग्नल पर क्लिक करके रखा है   काम कराने वाला उनको फ्री मानकर उससे बातचीत करके उनको काम कराने के लिए बुला लेगा,   यदि समान  खरीदना है तो सामान के लिए बातचीत करके दुकान पर जाकर सामान खरीद लेगा  अथवा होम डिलीवरी करा  लेगा काम कराने वाला घर बैठे अपना काम करा लेगा  इस  तरह न तो काम करने वाले को और  न तो काम कराने वाले को लेबर चौराहा आने की जरूरत पड़ी बिना लेबर चौराहा आए  दोनो का काम चल जाएगा ।

काम करने वाला जब तक कहीं पर बिजी है तब तक वह रेड सिग्नल पर  एप में क्लिक करके रखेगा  जितने भी काम कराने वाले लोग है जैसे ही अपना ऐप खोलेगे जितने भी काम करने वाले लोग बिजी रहेंगे सबके आगे रेड सिग्नल दिखाई देगा और जो फ्री रहेंगे उनके नाम के आगे ग्रीन सिग्नल दिखाई देगा जिनके नाम के आगे   ग्रीन सिग्नल है उनसे बात करके   अपना काम करा  लेगे ।इस प्रकार  आपको लेबर  चौराहे  आने फिर काम न मिलने पर घर वापस जाने कि झंझट से मुक्ति मिलेगी  जेब का पैसा खर्च होने से भी बच जाएगा ।

इसी प्रकार  काम करवाने वाला कोई ठेकेदार हो सकता है कोई कंपनी हो सकती है, कोई इंजीनियर हो सकता है, कोई सामान्य  आदमी हो सकता है  उसे भी जितने लेबर की जरूरत होगी अपनी जरूरत के अनुसार एक लेबर  दो लेबर 10 लेबर की आवश्यकता का पोस्ट डाल सकता है वह पोस्ट एक दिन के लिए दो दिन के लिए 10 दिन के लिए 15 दिन के लिए हो सकती है  अथवा कभी भी  डिलीट कर सकता है यदि डिलीट नहीं करता है तो जितने दिन के लिए पोस्ट डाला होगा उतने दिन के बाद वह पोस्ट  स्वतः डिलीट हो जाएगी  इस पोस्ट को काम करने वाला  देख सकता है देखकर उसके व्हाट्सएप पर चैट कर सकता है उसके बुलाने पर वह जा जाकर काम कर सकता है । इस तरह काम करने वाले को घर बैठे काम मिल सकता है काम करवाने वालों को घर बैठे लेबर मिल सकता है ।

Please visit us: lebarchauraha.com OR Contact us at: 9236336802

यह काम किस प्रकार करता है

लेबर चौराहाजल्द आ रहा है..... डिजिटल लेबर चौराहा इस 𝙰𝙸 युग मे आप लेबर लेने के लिए लेबर चौराहा जाए! और काम करने वाले काम पाने के लिए लेबर चौराहा जाये ! अब दोनो को लेबर चौराहा जाने की जरूरत नही! जल्द आ रहा है डिजिटल लेबर चौराहा आप कि जेब मे। बस प्ले स्टोर से लेबर चौराहा ऐप डाउन लोड करे और लेबर चौराहा जाना भूल जाये ।

लेबर चौक चौराहा
फ्री फ्री फ्री
हो गया हो गया
अब लेबर चौक चौराहा भी डिजिटल हो गया।
अब घर बैठे काम मिलेगा,
हर काम का दाम मिलेगा।
आपके मकान दुकान बिजनेस व्यापार लेबर कारीगर के लिए लेबर चौराहा एप प्ले स्टोर से डाउनलोड होगा फ्री फ्री फ्री
क्या आप कोइ भी मिस्त्री है? कोई भी ठेकेदार हैं ? प्लंबर कारपेंटर टाइल दरवाजा खिड़की फैब्रिकेटर शटरिंग मिक्सर मशीन वाला ,राजमिस्त्री , सिविल इंजीनियर ,लेबर ,पेंटर अथवा निर्माण से संबंधित कोई भी काम करते हैं ? तो यह ऐप आपके लिए है ,इस ऐप से घर बैठे काम पाना आसान होगा ।
यदिआप कोई भी सामान बेचते हैं आप एक दुकानदार हैं अथवा आप एक सलाहकार हैं अथवा घर गृहस्थी से संबंधित कोई भी काम करते हैं अथवा आप अपना मकान दुकान कमरा गेस्ट हाउस अथवा कोई भी सामान किराये पर देना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए है आज ही इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने काम अपने सामान, अपनी जानकारी अपने गुण को इस ऐप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो मे प्रचार प्रसार करके बेचना आसान बनाये ।
यह सब कुछ होगा फ्री फ्री फ्री

लेबर चौक चौराहा के डिजिटल होने से फायदे

1- लेबर चौराहा एप डाउनलोड करने वालों को अब लेबर चौराहा आने जाने की जरूरत होगी खत्म 2- घर बैठे जैसे ही   मोबाइल में लेबर चौराहा एप खोलेंगे   काम कराने वाले को काम करने वाले की काम करने वाले को काम कराने वाले की दोनों को  एक  दूसरे की सूचना मिलेगी। काम कराने वाले को यह जानकारी हो जाएगी की लेबर कहां पर खाली  हैं उनसे वह फोन पर बात करके मजदूरी तय करके बुला लेगा काम करने वाले को भी यह जानकारी हो जाएगी की काम कहां पर  है काम करने वाला भी व्हाट्सएप कॉल करकेअथवा चैटिंग करके  जानकारी कर सकता है 3- मालिक या ठेकेदार से सीधे होगी बात अपनी मजदूरी काम करने वाला स्वयं तय कर सकेंगा  अब बिचौलियों की कोई जरूरत नहीं होगी ।
4- आप अपने मालिक खुद बनेंगे आपकी मजदूरी में किसी का कोई लेना देना नहीं होगा।
5- आप अपने गुन सहूर  काबिलियत अथवा सामान की  फोटो डालकर काम कराने वाले को अपनी योग्यता अपनी काबिलियत दिखा सकेंगे । अपनी काबिलियत के अनुसार मजदूरी तय कर सकेंगे । काम मिलने में भी सुविधा होगी।
6-  50 किलोमीटर के अंदर आप कहीं भी खाली रहेंगे तो काम कराने वाला अपनी जरूरत के अनुसार आप से बात करके मजदूरी तय करके आप को बुला सकेगा।अनावश्यक भाग दौड़ बंद होगी ।
7- लेबर चौराहा आने पर जो काम  आप को  मिलता था वह काम अब आपको अपने मोबाइल फोन से मिलने लगेगा ।
8-  लेबर चौराहा आने-जाने में होने वाला खर्च और समय  दोनो बर्बाद होने से बचेगा।
9- यदि आपके पास एंड्रॉइड मोबाइल फोन नहीं है आपके घर में किसी के पास हो या आपके दोस्त, मित्र ,मिस्त्री ठेकेदार किसी के पास हो तो भी आपका काम चल जाएगा। यदिआप लेबर चौराहा एप डाउनलोड करा देंगे ।
10- 50 किलोमीटर के अंदर ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच आप अपने नाम और काम से पहचाने जाएंगे आपको अपने काम पर गर्व होगा।
11- घर गांव में जो नौजवान लड़के   शर्म के कारण लेबर  चौराहा आने से कतराते थे दिन भर केवल घर बैठकर  केवल मोबाइल चलाया करते थे उनको भी काम मिलना होगा बड़ा आसान ।
12-लेबर चौराहा ऐप डाउनलोड करने वाले जितने भी बिजनेस ,व्यापारी, सप्लायर , दुकानदार अथवा सेवा देने वाले लोग होंगे 50 किलोमीटर के एरिया मे एक बहुत बड़ी कम्युनिटी  के अंदर उनकी जान पहचान बढ़ेगी जिससे उनका काम बढेगा व्यापार बढ़ेगा फायदा बढ़ेगा ।अर्थात लेबर चौराहा ऐप से फायदा ही फायदा है तो क्यों न आज ही इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

डिजिटल लेबर चौराहे की सुविधाए

लेबर चौराहा एप एक नि:शुल्क सुविधा प्रदाता डिजिटल प्लेटफॉर्म है

घर गृहस्थी :-

नर्स,बुटीक,पार्लर,जेंट्स टेलर,मेहंदी,खानसामा,फिजियोथैरेपिस्ट,पैथोलॉजिस्ट,योग टीचर,ट्यूशन टीचर,म्यूजिक टीचर,आर्ट टीचर,कोचिंग सेंटर,छात्र,डांस टीचर,कथावाचक,लोकल डिलीवरी बॉय,बाटी चोखा,बंगला माली,सजावट,बेबी केयर मेड,टीवी फ्रिजमकेनिक,वाशिग मशीन मैकेनिक,एसी कूलर मैकेनिक,गैस चूल्हा मैकेनिक,लान मरम्मत,खेती बाड़ी सलाहकार,बागवानी सलाहकार कानूनी सलाहकार,स्वास्थ्य सलाहकार,सिविल सलाहकार,रोजगार सलाहकार,डिजिटल मार्केटिंग सलाहकार,ट्रेडिंग सलाहकार

निर्माण कार्य :-

नीव खुदाई लेबर,जनरल लेबर,पायलिंग लेबर,ढलाई लेबर,तोड़फोड़ लेबर ,सरिया गच्छायी लेबर इंटरलॉकिंग लेबर ,आर सी सी लेबर ,सीसी रोड लेबर ,पीसी लेबर ,राजमिस्त्री ,बोरिंग पंप ठेकेदारमार्बल टाइल्स ठेकेदार ,बिजली ठेकेदारकारपेंटर ठेकेदार ,मॉड्यूलर किचन ठेकेदार पाइप लाइन ठेकेदार ,प्लंबर ठेकेदार ,अल्युमिनियम डोर ठेकेदार ,फाल सीलिंग ठेकेदार ,पुट्टी पेंटर ठेकेदार ,ग्लास वर्क ठेकेदार,सेनेटरी ठेकेदार ,सिविल इंजीनियर ठेकेदार ,मिक्सर मशीन.लेन्टर ठेकेदार बिल्डिंग मटेरियल ,सेनेटरी मटेरियल ,मोबाइल टॉयलेट,डस्टबिन,बिजली सामान ,लकड़ी केदरवाजे खिड़की लोहे के दरवाजे खिड़की
पेंट ,टाइल्स मार्बल,पानी टैंकर ,बास बल्ली पटरी,जेसीबी ,ट्रैक्टर,गोड़िया,सीढी ,हार्डवेयर ,मिट्टी

सप्लायर:-

खेतिहर मजदूर,जनरल मजदूर,आरो वॉटर,पानी की बोटल,कंक्रीट पोल,रियल एस्टेट प्लाट,डेरी प्रोडक्ट,फ्रूट,अंडा,घरेलू नौकर नौकरानी,झाड़ू पोछा वाली,ड्राइवर,माला फूल,पब्लिक,वेजिटेबल्स,गंगाजल,इलाहाबादी अमरूद पौध,सिंचाई पाइप,नर्सरी पौध,सब्जी पौध,सब्जी बीज,टिशु कल्चर केला पौध,गोबर खाद,गमला,फ्लावर प्लांट,देसी मिलेट्स,देसी बाजारा,देसी चना,देसी सरसों,देसी गुड,ऑर्गेनिक हनी,हर्बल सामग्री,हट सामग्री, पशु चारा

किराये पर :-

खालीकमरा,खाली मकान,खाली दुकान,टेंट सामग्री,कैटरर,वीडियो फोटोग्राफर,ऑटो,बाइकर्स,गेस्ट हाउस,हलवाई,डीजे,पंजाबी ढोल,लाइट,बग्घी,सजावट,ग्रूम ड्रेस,ब्राइडल ज्वेलरी,कार,छोटा हाथी,जनरेटर

सभी प्रकार के मजदूर - मिस्त्री, ठेकेदार, सेवा प्रदाता ​​, तकनीशियन तथा इंजीनियर उपलब्ध हैं

अब घर बैठे काम मिलेगा ,  हर काम को दाम मिलेगा ।

पेट की ज्वाला को शांत करने के लिए जब एक मजदूर 4:00 बजे सुबह उठकर 5:00 तक कड़ाती ठंड हो या भयंकर बारिश काम पाने के लिए  लेबर चौराहा जाता है और काम न मिलने पर वह 100,50 रूपया अपनी जेब से खर्च करके चला आता है  मजदूरो की इसी समस्या से निपटने के  लिए डिजिटल लेबर चौराहा  ऐप  तैयार कराया गया  है,जिसके माध्यम से वह घर बैठे काम करने वाले मालिकों तक अपने काम  व अपनी मजदूरी की जानकारी और. मालिक अपनी जरूत के काम  को काम करने  वाले तक घर बैठे  जानकारी देकर  दोनो एक दूसरे से बात करके काम को कर सकते  है या करवा सकते  इसके लिए मालिक और काम करने वाले मजदूर दोनों को यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके   करके रजिस्टर करना होगा तो आज से ही इस ऐप को डाउनलोड कर के घर बैठे काम पाए और काम कराये।आ गया।  आ गया ।आ गया। अब डिजिटल लेबर चौराहा  आपकी जेब में,
काम करना, काम करवाना दोनों हुआ आसान  ।
तोआइये आज ही प्ले स्टोर से लेबर चौराहा ऐप डाउनलोड करें  और अपने  काम के साथ  रजिस्टर करे।

डिजिटल लेबर चौराहा ऐप पर करीब से नज़र डालें

धर बैठे काम पाए , काम कराये । अब लेबर चौराहा आप की जेब मे न शर्म की चिंता न आने जाने की झंझट। अब घर बैठे काम मिलेगा हर काम को दाम  मिलेगा।

अभी ऐप डाउनलोड करें

अब डिजिटल लेबर चौराहा आपकी जेब में, काम करना, काम करवाना दोनों हुआ आसान ।

लेबर चौराहा ऐप

लेबर चौराहा एप एक नि:शुल्क सुविधा प्रदाता डिजिटल प्लेटफॉर्म है

सोशल मीडिया पर हमसे जुड़ें :

संपर्क करें

पता

प्रयागराज , उत्तर प्रदेश,

फ़ोन

(+91) 9236336802

ईमेल

digichauraha@gmail.com

msme cQR

Legal Entity: LEBAR CHAURAHA ENTERPRISE |© 2025 -All Rights Reserved.

अस्वीकरण (disclaimer):

काम, मजदूर, मजदूरी, सामग्री, अथवा सेवा संबंधी किसी भी विवाद की स्थिति में लेबर चौराहा ऐप की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।